Funny Essay On "MY BEST FATHER"
चिंटू ने एग्जाम के लिए MY BEST FRIEND" का essay जोर लगाकर याद किया पूरा रट्टा मार कर . लेकिन एग्जाम में essay आ गया My Best Father का जिसे देखकर चिंटू के होश उड़ गए .लेकिन चिंटू ने हार नही मानी और अपने दिमाग से एक तरकीब भिड़ाई की वो इस essay को लिखेगा और जहा जहा Friend वर्ड है वहा वहा Father लिख देगा . चिंटू ने अपने पुरे जोश के साथ essay लिखना सुरु किया ..
मेरे Best Father का नाम पिंटू है .वैसे तो मेरे बहुत से Father है लेकिन पिंटू मेरा Best Father है .वह मेरे साथ कक्षा 4 में पढता है .वह क्लास का मोनिटर है तथा पढने में बहुत ही अच्छा है .हम दोनों साथ साथ खेलते है तथा है शरारत भी करते है .उसे लुका छिपी खेलना पसंद है ,उसे लोलीपोप खाने का शोक है .उसका घर मेरे पड़ोश में है तथा वह मेरे घर आता जाता रहता है और मेरी मम्मी उसे बहुत like करती है .वैसे तो दुनिया में बहुत से father मिल जाते है लेकिन Best Father बहुत कम मिलते है .
MY BEST FATHER - Funny Essay in Hindi
Reviewed by Virendra Singh
on
July 08, 2017
Rating:

No comments: