जानवरों के डॉक्टर के पास एक लेडी आई जिनके साथ एक हाईब्रीड का कुत्ता था।
कहने लगी....
"मेरे डॉगी के साथ अजीबो गरीब प्रॉब्लम हो गई है।
मेरा डॉगी बड़ा हठी हो गया है.....
इसे अपने पास बुलाती हूँ तो ये दूर भाग जाता है। और तो और कभी कभी मेरे सामने ऐसे गुर्राता है मानो मुझे पहचानता ही नहीं ,,,
Please कुछ करे, में अपने डॉगी से बहुत ही प्यार करती हूं , में उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकती,,,,
डॉक्टर ने कुत्ते को ग़ौर से देखा। पन्द्रह मिनट गोर से देखने के बाद कहा..
ये कुत्ता एक रात के लिए मेरे पास छोड़ दें। मैं इसका इलाज कर दूंगा।
उसने बेदिली से हामी भर ली। लेडी अपने प्यारे डॉगी को छोड़ चली गई ,,,,
डॉक्टर ने अपने आसिस्टेन्ट को आवाज़ दी। और कहा कि इस कुत्ते को भैंसों के साथ बांध दो और हर आधे घंटे पर इसे केवल पानी देना और इसको चमड़े के हन्टर से मारना।
डॉक्टर का आसिस्टेन्ट जट् आदमी था। रात भर कुत्ते के साथ हन्टर वाला ट्रीटमेंट करता रहा।
दूसरे दिन लेडी आ धमकीं।
--------"Sir मेरा प्यारा डोगी कहा है" ??
डॉक्टर ने कहा "आपका डॉगी आपको मिस करता है "!!!
डॉक्टर का आसिस्टेन्ट कुत्ते को ले आया_____
ज्यों ही कुत्ता कमरे मे आया..छलांग लगा के मेडम की गोद मे आ बैठा, लगा दुम हिलाने, मुंह चाटने_______!!!!
मेडम कहने लगीँ: "सर आपने इसके साथ क्या किया कि अचानक इसका यह हाल है"________???
डॉक्टर ने कहा: बड़े से एयर कंडीशनर कमरे, रोज़ अति स्वादिष्ट भोजन खा खा के ये अपने को मालिक समझ बैठा था और अपने मालिक की पहचान भूल बैठा था____ बस इसका यही वहम उतारने के लिए थोड़ा साइकोलॉजिकल और फिजिकल ट्रीटमेंट की ज़रूरत थी_____ वह दे दी,----- अब वह ठीक हो गया ,,,
Malik Malik Hota Hai
Reviewed by Virendra Singh
on
July 11, 2017
Rating:

No comments: